Petrol-Diesel Price Hike After Trump Tariffs ट्रंप के टैरिफ से India में महंगा हुआ Oil

Petrol-Diesel Price Hike After Trump Tariffs: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर फिर एक बार सख्ती दिखाई है! और इस बार 25% टेरिफ लगाने के साथ-साथ रूस से कच्चा तेल खरीदने पर सीधा जुर्माना भी ठोक दिया है! ट्रंप पहले ही कई देशों पर टेरिफ लगाकर दुनिया भर की अर्थव्यवस्था को हिला चुके हैं!

और अब भारत को भी इस लिस्ट में घसीट लाए हैं! इसका असर साफ-साफ ग्लोबल मार्केट में कच्चे तेल की कीमतों पर देखने को मिल रहा है! बीते 24 घंटे में क्रूड ऑयल की कीमतें चढ़ गई हैं! जिसका सीधा असर भारत में पेट्रोल और डीजल के खुदरा दामों पर भी पड़ा है!

Petrol-Diesel Price Hike After Trump Tariffs

मंगलवार सुबह जब सरकारी तेल कंपनियों ने नए रेट जारी किए तो कई शहरों में बदलाव देखने को मिला! हालांकि दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई जैसे चार बड़े महानगरों में दामों में कोई फेरबदल नहीं हुआ! लेकिन कुछ शहरों में या तो कीमतें बढ़ी या थोड़ी बहुत घटी!

जैसे उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर नोएडा में पेट्रोल 6 पैसे सस्ता होकर 94.71 लीटर मिल रहा है! और डीजल भी 8 पैसे गिरकर ₹87.81 लीटर हो गया है! वहीं गाजियाबाद में पेट्रोल 12 पैसे बढ़कर 94.70 और डीजल 14 बढ़कर ₹87.81 प्रति लीटर बिक रहा है! बिहार की राजधानी पटना में पेट्रोल 7 पैसे सस्ता होकर 105.53 और डीजल 6 पैसे घटकर 91.77 लीटर पर आ गया है!

अंतरराष्ट्रीय बाजार की बात करें! तो ब्रेंट क्रूड की कीमत अब 68.76 प्रति बैरल और डब्ल्यूटीआई की कीमत 66.31 प्रति बैरल तक पहुंच गई है! जो साफ संकेत देता है! कि टेरिफ और जुर्माने जैसे फैसलों ने तेल बाजार को हिलाकर रख दिया है!

ट्रंप के टैरिफ से India में महंगा हुआ Oil

अब बात करें देश के चारों प्रमुख महानगरों की तो दिल्ली में पेट्रोल 94.72 और डीजल ₹87.62 लीटर! मुंबई में पेट्रोल ₹103.44 और डीजल ₹89.97! चेन्नई में पेट्रोल 100.76 और डीजल 92.35 तथा कोलकाता में पेट्रोल 104.95 और डीजल 91.76 प्रति लीटर की दर से मिल रहा है!

हर सुबह ठीक 6:00 बजे पेट्रोल और डीजल के नए दाम तय किए जाते हैं! और इसी समय से वह पूरे देश में लागू हो जाते हैं! इन कीमतों में केंद्र सरकार की एक्साइज ड्यूटी, राज्य सरकार का वट, डीलर का कमीशन और दूसरे टैक्स जोड़ने के बाद ही फाइनल रेट सामने आता है!

इसलिए ऐसा होता है! कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भले ही तेल सस्ता हो लेकिन भारत में कीमतें उतनी जल्दी नीचे नहीं आती! क्योंकि इन पर पहले से ही बहुत सारा टैक्स जुड़ा होता है! कुल मिलाकर अमेरिका की तरफ से टेरिफ और जुर्माने की मार ने ना सिर्फ भारत बल्कि पूरी दुनिया के तेल बाजार को प्रभावित किया है! और इसका सीधा असर हम सभी को अपने जेब पर पड़ता हुआ दिखाई दे रहा है!

यह भी देखें: https://samacharupdates.com/up-drone-news/

Leave a Comment