UP Drone News अब यूपी में ड्रोन उड़ाने वालों की खैर नहीं! सीएम योगी ने दी सख्त चेतावनी

UP Drone News: उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों पिछले कुछ समय से खासतौर पर पश्चिमी उत्तर प्रदेश में Drone को लेकर लोगों में दहशत का माहौल देखा गया था! रात के समय अजीबोगरीब रोशनी देखने की घटनाएं सामने आई! लोगों ने आसमान में उड़ती रोशनी वाली वस्तुएं देखी! जिससे उनके बीच डर और भ्रम का माहौल बन गया! कभी LED लाइट्स के साथ ड्रोन को उड़ते देखा गया! तो कभी पतंगों में रंग बिरंगी लाइट लगाकर उड़ाया गया! इन घटनाओं ने ग्रामीण क्षेत्रों में डर का माहौल खड़ा कर दिया!

UP Drone News

मुजफ्फरनगर में तो पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार भी किया है! जो हरे रंग की लाइट लगाकर कबूतर उड़ाकर दहशत फैलाने की कोशिश कर रहे थे! इसी तरह हापुड़ में कुछ युवकों द्वारा एलईडी लाइट वाली पतंग उड़ाने से लोगों की रातों की नींद उड़ गई! कई लोगों ने तो इसे अज्ञात ड्रोन या जासूसी उपकरण समझा! जिससे अफवाहें और भय तेजी से फैलने लगा! राज्य सरकार ने इन घटनाओं पर गंभीर रुख अपनाया है!

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि ड्रोन या अन्य किसी भी माध्यम से जनता में डर या अफवाह फैलाने की कोशिश अब बर्दाश्त नहीं की जाएगी! उन्होंने चेतावनी दी कि जो लोग इस तरह के कृत करेंगे उनके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट और जरूरत पड़ने पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून एनएसए के तहत सख्त कारवाई की जाएगी!

अब यूपी में ड्रोन उड़ाने वालों की खैर नहीं

मुख्यमंत्री ने कहा कि ड्रोन उड़ाने से पहले अनुमति लेना अनिवार्य है! यदि कोई व्यक्ति बिना अनुमति ड्रोन का संचालन करता है! और उसे कानून व्यवस्था को खतरा उत्पन्न होता है! तो उसकी संपत्ति तक जप्त की जा सकती है। रविवार को मुख्यमंत्री ने अपने सरकारी आवास पर उच्च स्तरीय बैठक में इस विषय पर गंभीर चर्चा की! उन्होंने गृह विभाग और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देश दिया कि प्रत्येक जिले में ड्रोन की गतिविधियों की समीक्षा की जाए! और संदेहास्पद गतिविधियों पर तुरंत कारवाई की जाए!

साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जाए कि अफवाह फैलने से कोई निर्दोष व्यक्ति भीड़ का शिकार ना बने! सीएम योगी ने पुलिस को आदेश दिया कि 24 घंटे संवेदनशील इलाकों में पेट्रोलिंग की जाए और बीट स्तर पर तैनात आरक्षी लोगों को अफवाहों से सतर्क रहने की सलाह दें! ग्राम सुरक्षा समितियों से संवाद कर स्थानीय सहयोग को बढ़ावा देने का भी निर्देश दिया गया है! जिससे अफवाहों पर लगाम लगाई जा सके!

सीएम योगी ने दी सख्त चेतावनी

मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि अगर किसी अफवाह के कारण कोई हिंसात्मक घटना होती है! तो उसके लिए स्थानीय थाना अध्यक्ष से लेकर जिले के उच्च अधिकारी तक जिम्मेदार माने जाएंगे! और उनके खिलाफ भी कठोर कदम उठाए जाएंगे! पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हाल ही में हुई घटनाओं को लेकर शासन सतर्क है! और यह आशंका भी जताई जा रही है!

कि कुछ तत्व चोरी या अन्य आपराधिक गतिविधियों की रेकी के लिए इस तरह के ड्रोन या लाइट युक्त वस्तुओं का इस्तेमाल कर रहे थे! वहीं मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश में किसी को भी कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने की इजाजत नहीं दी जा सकती! अफवाहों के जरिए डर पैदा करने की यह कोशिश अस्वीकार्य है और राज्य सरकार ऐसी हरकतों को कुचलने के लिए प्रतिबद्ध है!

यह भी देखें: https://samacharupdates.com/pm-kisan-yojana-farmers-will-soon-get-the/

Leave a Comment